#antkguru
चोट खा लो, पर रुकना मत,
गहराइयों में डूबो, मगर झुकना मत।
हर कदम पर रखो अपने सपनों को,
जीवन के इस खेल में, कभी हारना मत।
ये रात तुम्हारी है,
ये दिन तुम्हारा है;
सच बोलूं
अगर मैं...
इस जालिम दुनिया में,
ना कोई खाक तुम्हारा है:
समझ जाओगे इस बात को जब;
तब शुरू कर देना Success का सफर,
मुश्किलें हजार आएंगी,
तुम्हें बहुत सताएंगी;
हौंसला रखना बुलंद,
तुम डरना मत;
फिर सुनना अपने दिल की,
और लिख देना ये खत;
बस इस जीवन के खेल में,
कभी हारना मत।
Moral: Giving up should never be an option.
{ Written by Atreya }
© antkguru - All rights reserved
❤️ 600 Likes
💬 Comments
🔗 Share
Next Poem
Stress to Success
Sangeeta Kaushik haan kavi, nahi maanege haar
- View 1 more replyATREYA @sang774 yeah! never ever give up 🙌
मनीषा मीना बेहद खूब 👌👌
- View 4 more repliesATREYA @Mani9903 thanks miss 💙